Latest News, Entertainment, Funny jokes, Love Relationship and Health Tips in Hindi.

पीलिया रोग के घरेलु उपाय एवं उपचार


पीलिया एक बहुत ही खतरनाक रोग है जिसे अंग्रेजी में जॉन्डिस कहाँ जाता है। यह रोग होने पर कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए और इसका जल्दी से इलाज करबा लेना चाहिए। कुपोषण, दूषित खान पान और ज्यादा जंक फूड पीलिया का मुख्य कारण हैं। इन्फेक्शन और खून की कमी के कारण भी पीलिया हो सकता हैं।

पीलिया रोग के लक्षण :

* पीलिया रोग होने पर खून की कमी होने लगती हैं।
* पीलिया होने पर रोगी को भूख नहीं लगती।
* रोगी की आंखों के सफेद भाग में पीलापन हो जाता हैं।
* पेशाब पीला आता है।
* शरीर में खुजली होती है और शरीर पीला होने लगता है।
* अगर आप ऐसे किसी भी लक्षण से प्रभावित होते है तो जल्द से डॉक्टर को दिखाए।

पीलिया रोग के घरेलू उपचार : हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बता रहे है जिनका प्रयोग करके आप पीलिया के रोग को ठीक कर सकते हैं।
* त्रिफला पीलिया के रोग को ठीक करने के लिए बहुत कारगार है। रोजाना एक चम्मच पानी में भिगो कर रखे हुए त्रिफला का लगातार 10 से 15 दिन सेवन करके पीलिया रोग को ठीक किया जा सकता हैं।
* पीलिया चिकित्सा के लिए मूली का रस बहुत फायदेमंद है, यह रोगी की भूख बढ़ाता और आंतों को साफ करता हैं।
* नारियल पानी पीलिया के रोग का उपचार करने के लिये बहुत उपयोगी है। रोगी को एक दिन में कम से कम 2 हरे नारियल के पानी का सीन करना चाहिए। यह पीलिया के रोग का बहुत तेजी से उपचार करता है।
* पीलिया रोगी के लिए निम्बू पानी है बहुत फायदेमंद। रोगी को दिन में कम से कम 3 से 4 बार निम्बू पानी पीना चाहिये।
* ताजा गन्ने के रस का सेवन करके पीलिया के रोग से आराम पाया जा सकता है। यह खून में बिलीरुबिन की मात्रा को पूरा करता हैं।
* दही का सेवन पीलिया के रोगी को बहुत फायदा पहुंचाता है इसमें पाए जाने वाले बैक्टीरिया पीलिया के रोग से जल्द आराम दिलाते है।
* आंवले का जूस, मुरब्बा और आंवला पाउडर का सेवन करके भी पीलिया रोग से राहत मिलती है।
* पीलिया के रोगी को पुदीने की चटनी या फिर पुदीने का जूस निकालकर उसका सेवन करना चाहिए।
* पपीता भी पीलिया का उपचार करने के लिए बहुत फायदेमंद है रोगी को दिन में एक प्लेट पपीता का सेवन जरूर करना चाहिये।
* पीलिया होने पर भोजन में हरी सब्जियां जैसे पालक, मेथी, गाजर इत्यादि का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए।
* अदरक, पुदीना, निम्बू और शहद मिलाकर सेवन करने से भी पीलिया के रोग से राहत मिलती है।