Latest News, Entertainment, Funny jokes, Love Relationship and Health Tips in Hindi.

पहली बार Sex करने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें

अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे है तो आपके लिए कुछ महब्पूर्ण बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपका पहला अनुभव यादगार हो इसलिए हम आपको बताने जा रहे है कुछ प्राथमिक बातें जिनका ध्यान रख कर आप अपने सेक्स जीवन की अच्छी शुरूआत कर सकते हैं।

                       

सबसे पहले ये कन्फर्म करें कि आपका साथी सेक्स करने के लिए तैयार है कि नहीं-

सेक्स करने से पहले आप अपने साथी के मन की बात जाने कि वो आपके साथ सेक्स करने के लिए इच्छुक है भी जा नहीं। सेक्स करने से पहले अपने साथी से एक बार जरूर पूछ ले कि वो सम्भोग के लिए तयार है जा नहीं या फिर वो यह आपके कहने में आकर ऐसा कर रही हैं। बिना आपके पार्टनर की मर्जी से आप सेक्स का मजा नहीं उठा सकते। अगर आप और आपका साथी मानसिक रूप से सम्बद्ध बनाने के लिए तयार होगा तभी आपको आनंद प्रदान होगा।

सही जगह और माहौल का चुनाव करें-

सेक्स करने के लिए हमेशा ऐसी जगह चुने जो आपको मानसिक तौर पर स्ट्रेस फ्री करती हो। बह एक आरामदायक जगह हो यहाँ आप और आपका पार्टर कोई डिस्टर्ब करने वाला न हो।

प्यार भरा स्पर्श, चुंबन और फोरप्ले की है महत्वपूर्ण भूमिका-

कभी भी सेक्स के दौरान सीधे संभोग बनाने की जल्दबाजी करें। आप सेक्स की शुरुआत धीरे धीरे करें। महिलाओं को सेक्स के लिए उत्तेजित उन्हें प्यार भरा स्पर्श करें, उन्हें चुंबन करे इससे उनका शरीर सेक्स के लिए तृप्त होगा। जब आपको लगे कि अब आपका साथी सम्भोग के लिए पूरी तरह से तयार है उसके बाद ही सम्भोग के लिए आगे बढ़े।
लिंग प्रवेश से पहले महिला के योनिमार्ग के बारे में अच्छी तरह से जान लें। अगर आप पहली बार सेक्स कर रहे है तो हो सकता है आपको योनिमार्ग न मिले इससे आप दुखी न होये और बेजिझक अपने साथी से पूछ लें। क्योंकि पहली बार में कई लोगों के साथ होता है। बिना जानकारी के लिंग प्रवेश कराना आपके साथी के लिए दर्दनाक हो सकता है। तो पहली बार सेक्स करते समय बिना किसी प्रकार की शर्म लिए अपने साथी का पूरा साथ लें।

सेक्स संबंध स्थापित करने के बाद-

सेक्स संबंध स्थापित करने के बाद कभी भी अलग होये बल्कि अपने साथी के साथ प्यार करें उसके चुंबन करे जिससे आपके बीच का संबंध और भी गहरा होगा। संबंध बनाने के बाद अपने साथी के साथ अपनी खुशी जाहिर करें।

No comments:

Post a Comment